डाक बँगला रोड के पास बना मौर्य लोक किसी अन्य राजधानी के शॉपिंग मॉल की तरह भव्य तो नहीं पर शहर की चहल पहल का मुख्य केंद्र जरूर है।
2.
पत्थर की छोटी-छोटी हवेलियों के मध्य एक अपरिचित के समान लाल डाक बँगला, जिसके उत्तर ओर के बरामदे में सूर्य की मूर्षप्राय किरनों में नहाई एक अठारह वर्ष की बालिका बैठी है।
3.
मूना नमक स्थान पर एक डाक बँगला भी है जिसे अंग्रेज जिलाधीश श्री मर्नौड ने बनवाया था इतने सुन्दर प्राकृतिक दृश्यावलियों और ऐतिहासिक-धार्मिक स्थलों के बारे में इतने कम जानकारी का होना हमारी सरकार और विश्वविद्यालयों की उदासीनता को उजागर करता है।
4.
बीकानेर कराते स्पोर्ट्स एसोसिऐसन के सचिव व मुख्य कोच सेन्सेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की टीम के रवाना होने से पहले कराते ट्रेनिंग सेण्टर डाक बँगला सुचना केंद्र मैं खिलाडियो को कराते किट दीये गए इस अवसर पर एसोसिऐसन के ट्रेजरार विकाश हर्ष ने कहा की अगर कोई खिलाड़ी इस नोर्थ इंडिया कराते प्रतियोगिता मैं स्वर्ण पदक जीत के आता हैं तो एसोसिऐसन उस खिलाडी को समानित करेगी.